छिंदी के खेत में बाघ के पगमार्क मिलने से सनसनी..ग्रामीणों में दहशत

 छिंदी के खेत में बाघ के पगमार्क मिलने से सनसनी..ग्रामीणों में दहशत
मुलताई। अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल।
नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खेड़ली बाजार रोड पर स्थित छिंदी के एक खेत में बाघ के पगमार्क मिलने से सनसनी है। खेत में निशान देखकर ग्रामीणों में दहशत है। सुचना पर वनविभाग ने छिंदी पंहुचकर मौके का मुआयना किया। ग्रामीण कालूराम ने बताया की उसके खेत में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं जिससे बाघ के आसपास ही होने की आशंका है। इधर पगमार्क देखने जहाँ ग्रामीणों की भीड़ लग रही है वंही एक अजीब सा अंजाना भय गांव में पसर गया है। वन विभाग के रेंजर वी के जवरिया ने बताया की सुचना पर वे वैन अमले के साथ मौके पर पंहुचे हैं। ग्रामीणों को रात में बाहर नही निकलने गांव में अलाव जलाने खेत में अकेले नही जाने संबंधी अनेक हिदायतें दी गई है।

एक दिन पहले मोरख़ा के पास छिंदवाड़ा बॉर्डर पर मिले थे पगमार्क-
रेंजर जावरिया ने बताया की एक दिन पूर्व ही मोरख़ा के पास छिंदवाड़ा सीमा पर नदी के पास बाघ के पगमार्क मिले थे इसलिए वन अमला वहां बाघ तलाश रहा है इसी दौरान छिंदी में पगमार्क मिलने से यह तय हो गया है कि बाघ इसी क्षेत्र में है।

Source : Agency

8 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]